What to do when death is appearing due to snake bite?
क्या करें जब सर्पदंश से मृत्यु हो?
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि सांप का काटा हुआ व्यक्ति तत्काल नहीं मरता. किसी किसी सर्प विष में ये गुण होता है कि वो हृदयाघात यानि हार्ट अटैक लाती है. ऐसे में वो व्यक्ति ठीक नहीं हो सकता. ये आज का मेडिकल साइंस कहता है.
सांप का काटा हुआ व्यक्ति जब अचेत हो जाय या मृत घोषित हो जाय तो ये उपाय करें.
- द्रोणपुष्पी गुम के पत्तों का रस उस व्यक्ति के नाक के रास्ते डालें.
- होमियोपैथी की लैक्सिन नामक दावा भी नाक के रास्ते दी जा सकती है.
- सबसे अच्छा उपचार जो कि मैंने आयुर्वेद में पढ़ा है वो है. पीपल के पत्तों को एक डाली समेत, पतली डाली पीपल की मोटी डाली नहीं, तोड़ लीजिये. पांच व्यक्ति उस व्यक्ति का सिर, दोनों पैर और दोनों हाथ पकड़ लें. क्योंकि अगर वो व्यक्ति जीवित है तो बहुत तेज छटपटायेगा. एक व्यक्ति पीपल के दो पत्ते तोड़े और उस सर्पकाटे हुए व्यक्ति के दोनें कान में कान के पर्दे में छू जाये वहा तक दोनों पत्तों की जड़ डाले. लगभग दस मिनट तक सटाये रखे. उसके बाद उन पत्तों को निकाल दें. फिर दुसरे नए दो पत्तों को तोड़े और उसी तरह दोहराएं जब तक विष समाप्त न हो जाए. उन निकले हुए पत्तों को किसी जानवर को न खाने दें नहीं तो वो मर जायेगा.
मैंने ये कुछ विष निवारक उपाय वर्षों से संजो के रखा था शायद आपके काम आ जाय.
धन्यवाद!